प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार रात दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं ने आज शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। महाराष्ट्र के दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने पहुंचे। सूत्रों की माने तो दोनों नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की। महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे और फडणवीस ने गत 30 जून को राज्य की बागडोर संभाली है। महाराष्ट्र में इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार रात नई दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृहमंत्री से दोनों नेताओं ने भाजपा और शिंदे नेतृत्व वाले शिवसेना बागी गुट के बीच सत्ता साझेदारी फार्मूले पर चर्चा की। शाह ने ट्वीट कर कहा- 'मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आप दोनों ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे और महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।'
Read also: Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष की लड़ाई "नेता" गायब
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई केा शिंदे और फडणवीस मामले में अहम सुनवाई होनी है। इससे पहले दोनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं। जिससे मंत्रिमंडल विस्तार व महाराष्ट्र के अन्य मुद्दों पर शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श कर सकें। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के गुट ने एकनाथ शिंदे और बागी 15 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।