- काेविड-19 से एफेक्टेड होने की हॉस्पिटल प्रशासन ने दी थी जानकारी
- उनके बेटे ने कहा, पिता की मौत निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है
न्यूज़ डेस्क – वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला की शुक्रवार को मौत हो गई. उनके निधन पर गुजरात के सीएम समेत तमाम दिग्गजों ने दुख जताया है. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. अहमदाबाद के हॉस्पिटल जहां उन्होंने अंतिम सांस ली के प्रशासन की ओर से उनके कोविड-19 से एफेक्टेड होने की पुष्टि की थी. लेकिन उनके बेटे ने इससे इनकार किया है.बेजान दारूवाला के बेटे नास्तूर ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें निमोनिया था.साथ ही उनके फेंफड़ों में संक्रमण था. 1931 में जन्मे दारूवाला भगवान गणेश के भक्त थे.11 जुलाई 1931 को अहमदाबाद, गुजरात में एक पारसी परिवार में पैदा हुए बेजान दारुवाला अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे. देशभर के तमाम अखबारों और टीवी चैनलों पर उनके बताए राशिफल प्रकाशित और प्रसारित होते थे.संजय गांधी की मौत और पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी की थी.
‘जियो, प्यार करो और खुश रहो’
वैदिक ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, हाथ देखना समेत कई विद्याओं में एक्सपर्ट थे. मार्केट के उतार-चढ़ाव को लेकर भी भविष्यवाणी किया करते थे. उनकी वेबसाइट के मुताबिक, वह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी थे. खुशहाल जिंदगी को लेकर उनके जीवन का मंत्र था, ‘जियो, प्यार करो और खुश रहो’. बताया जाता है कि राजस्थान में उदयपुर के सिटी पैलेस के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे अक्सर उनसे सलाह लेते थे.ज्योतिष के क्षेत्र में उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे.