- उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
- कोविड-19 के बढ़ते जा रहे हैं पेशेंट
महाराष्ट्र में अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले है. दरअसल, सोमवार दोपहर 2 बजे तक देश में कोविड-19 के पेशेंट 13.9 लाख हो गए हैं. अकेले महाराष्ट्र में कोविड-19 के पेशेंट्स की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है. अगर 15 दिन में केस कम नहीं होते है तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन 5.0 भी लागू किया जा सकता है. उद्धव सरकार ने इसके संकेत दिए है.रविवार को अपने संबोधन के दौरान भी सीएम उद्धव ने यह कहा है कि ना लॉकडाउन अचानक लगाना सही फैसला था, ना ही इसे अचानक हटा देना सही होगा. सीएम उद्धव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में अगले 15 रोज काफी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में उद्धव के इन दोनों बयानों और राजनीतिक संकेतों को देखकर यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में 31 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने वाला है.
हमारी सरकार विज्ञापनबाजी नहीं करती
सीएम उद्धव ने कहा कि अब तक लाखों करोड़ रुपए के पैकेज घोषित किए गए, लेकिन उससे किसी को क्या मिला/ महाराष्ट्र सरकार कोरोना से निपटने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है. विज्ञापनबाजी नहीं कर रही. उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनवाते हुए कहा, ‘बिना राशन कार्ड के भी लोगों को अनाज देना, पांच रुपए में लाखों लोगों को शिव भोजन थाली उपलब्ध कराना, राज्य के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देना, करीब छह लाख प्रवासी मजदूरों को नाश्ता और दो वक्त का भोजन मुहैया कराना, प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए अब तक रेल भाड़े पर 85 करोड़ रुपये खर्च करना, राज्य परिवहन निगम की बसों से लोगों को स्टेशनों तक और उनके गांवों तक पहुंचाने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च करना क्या किसी पैकेज से कम है?
केंद्र से मांगी गई ट्रेन
उद्धव ने कहा, ‘हमने केंद्र से प्रवासी मजदूरों के लिए रोज 100 ट्रेन छोड़ने की मांग की है, लेकिन रेलवे रोज 30 से 40 से ज्यादा ट्रेन नहीं छोड़ रही है. राज्य सरकार सारा इंतजाम करने के लिए तैयार है, बस रेलवे का सहयोग चाहिए.
उद्धव जी लिस्ट भेजो, हम ट्रेन देंगे’
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा है कि वे रेल से जाने वाले प्रवासी मजदूरों की लिस्ट डीआरएम को भेजें. रेलवे 100 नहीं, 125 ट्रेन देने को तैयार है.