आईआईएमटी विश्वविद्याल के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के पुरातन छात्रों के द्वारा नवागंतुक छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के डीन प्रो.एसके तूर, विभागाध्यक्ष निर्भय कुमार (होटल मैनेजमेंट )और डा.इरम मुमताज (होम साईंस) एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
डीन प्रो.एसके तूर ने नवांगतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर नवांगतुक छात्रों ने अपना परिचय देते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पुरातन छात्रों की ओर से नए छात्रों को मिस्टर एंड मिस फ्रेशर, पर्सनाॅलिटी और टैलेंटेड के खिताब से सम्मानित किया। यूजी से मिस फ्रेशर ईशा मित्तल और पीजी से मिस फ्रेशर सुरभि अग्रवाल और मिस्टर फ्रेशर मृदुल शर्मा, मिस्टर टैलेंटेड हर्ष ढाका और मिस टैलेंटेड इशिका अधाना, मिस्टर पर्सनाॅलिटी अंकित कुमार और मिस पर्सनाॅलिटी मिज्बाह रहमान खान को खिताब दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन आकृति, फाऐजा, संस्कार और विधि ने किया। शिक्षकणम उपासना, महिमा, सोनल, नेहा एवं नितिन, शैलेन्द्र, दीपक, प्रकाश, हर्षिता, सरू, सिद्धार्थ, आतिफ और चेतन का योगदान रहा।