मेरठ में सनसनीखेज मामले का वीडियो वायरल
मेरठ में 2.5 हजार रुपये में आसानी से कोविड 19 से नेगेटिव होने की रिपोर्ट दी जा रही है.कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिए जाने का खुलासा होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. क्या है वीडियो में?सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए दो वीडियो में एक व्यक्ति अपने सामने बैठे हुए एक तथाकथित डॉक्टर से कोरोना जांच के नाम पर मोलभाव करता नजर आ रहा है.
तथाकथित डॉक्टर भी सामने वाले व्यक्ति को दहशत दिखाता है कि यदि उसने अपने मरीज की जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ सकती है.ऐसे हालात में मरीज को नाहक ही 14 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. लिहाजा वह मात्र ढाई हजार में ही बिना जांच किए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट बनवा देगा.वीडियो में डॉक्टर दावा कर रहा है कि जिला अस्पताल की मोहर लगी यह रिपोर्ट पूरी तरह से असली है. इसके बाद रिपोर्ट बनवाने आया व्यक्ति तथाकथित डॉक्टर को दो हजार रुपये देकर अगले दिन रिपोर्ट लेने की बात कह कर चला जाता है. दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति हॉस्पिटल के स्टाफ से रिपोर्ट लेता और बातचीत करता नजर आ रहा है. जिसमें हॉस्पिटल का कर्मचारी भी रिपोर्ट को निगेटिव बता रहा है.
इस वीडियो को हापुड़ रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो से साफ जाहिर है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित कुछ मरीज बिना कोरोना जांच कराए इस तरह की नकली रिपोर्ट बनवाकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
क्या बोले सीएमओ?
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इन दोनों वीडियो की जांच कराने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.