ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौरापुरा में सर्राफ पिता की हत्यारा गिरफ्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सर्राफ पिता से हुई कहासुनी के बाद आक्रोशित बेटे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद खुद को घर में बंद कर लेने वाले हत्यारोपी ने पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां बरसा दीं। बड़ी मुश्किल से हत्यारे को गिरफ्तार किया जा सका। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं कलयुगी बेटे को सभी कोस रहे हैं।
जब अपने ही जान का दुश्मन बन जाये ंतो कोई क्या कर सकता है। मगर जान का दुश्मन वह बेटा बने जिसे गोद में खिलाकर बड़ा किया था तो समाज की दशा और दिशा की चिंता होने लगती है। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौरापुरा में रहने वाले सर्राफा कारोबारी विनोद शर्मा ने शायद ही कभी सोचा होेगा कि जिस बेटे को उन्होंने लाड़-प्यार से पालकर बड़ा किया है वहीं एक दिन उनकी जान ले लेगा। मगर शनिवार देर रात विनोद शर्मा ने किसी बात को लेकर अपने बेटे किशन को डांटा तो उनका प्यारा बेटा ही उनकी जान का दुश्मन बन गया। किशन ने गोली मारकर अपने पिता विनोद शर्मा की हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के बाद किशन घर के कमरे में छिपकर बैठ गया। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो किशन ने पुलिस पर भी गोलियां चला दीं। कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुुंच कर किशन को गिरफ्तार किया। वहीं अस्पताल ले जाये गये सर्राफा कारोबारी विनोद शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और विनोद शर्मा के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं पुलिस हत्यारोपी किशन से हत्या करने के कारण का पता करने में जुटी है।