शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई ने किया जागरूक
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय पीजी काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिनेश चंद एवं 22 यूपी गल्र्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा लेफ्टिनेंट डा. लता कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया। प्राचार्य डा. दिनेश चंद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम सेक्टर दो से होकर सेक्टर चार होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
रैली में कैडेट्स ने सड़क पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक करने के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए भी जागरुक किया। रैली में डाॅ. मोनिका चैधरी, डा. भारती शर्मा, डा. कुमकुम, डा. गौरी एवं डा. विकास कुमार ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर दि. 28.01.2021 को महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित स्लोगन और दि. 29.01.2021 को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गये। महाविद्यालय में ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय’ पर आधारित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में 35 कैडेट्स ने सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य डा. दिनेश चंद ने कैडेट्स के कार्यों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। कैडेट्स ने यातायात जागरूकता से सम्बंधित नारे भी लगाये।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनु कश्यप, द्वितीय स्थान कैडेट रश्मि शर्मा और तृतीय स्थान कैडेट काजल ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनु, द्वितीय स्थान कैडेट दीपांशी बंसल और तृतीय स्थान कैडेट नैना सागर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डा० मोनिका चैधरी, डा. कुमकुम और डा. गौरी निर्णायक रहे।