“वॉइस ऑफ मेरठ” 12 साल से 50 साल तक की उम्र के संगीत प्रेमी ले सकते हैं भाग
मेरठ। यंग वॉइस ऑफ स्कूल 2020 की अपार सफलता के बाद अब आईआईएमटी रेडियो 90.4 एफएम ने ”वॉइस ऑफ मेरठ” गायकी प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में मेरठ शहर के 12 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र के संगीत प्रेमी भाग ले सकते हैं।

आईआईएमटी रेडियो 90.4 एफएम की डायरेक्टर सुगंधा श्रोतिया ने बताया की यंग वॉइसऑफ स्कूल सिर्फ स्कूली छात्रों के लिए कराया गया था। जबकि वॉइस ऑफ मेरठ की रूपरेखा बिल्कुल अलग होगी। इसमें किसी भी पेशे के लोग हिस्सा लेकर अपनी आवाज का दम दिखा सकते हैं। प्रतियोगिता के ऑडिशन ऑनलाइन किए जाएंगे और फाइनल राउंड आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में कराया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने और पंजीकरण कराने के लिए 01212793554 और 8077775057 पर काॅल कर सकते हैं।