विभिन्न राज्यों व संस्थानों के 170 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के कम्प्यूटर साइंस विभाग के टेक्नोक्लब द्वारा टेकदोस्त सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ”टेक्नीकल अवेयरनेस प्रोग्राम फाॅर सब्सटेनेबल डेवलपमेन्ट“ कार्यक्रम के अन्तर्गत सी0एस0ई0 मेगा क्विज कान्टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख उदद्ेश्य विद्यार्थियों में कम्पयूटर साइंस से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान कराना था।
यह कन्टेस्ट दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में विभिन्न काॅलेज एवं राज्यों के करीब 170 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन भागीदारी की। द्वितीय चरण के लिये 10 प्रतिभागियों को प्रथम चरण के परिणाम में से चयनित किया गया। द्वितीय चरण में पांच टीमों में प्रतियोगिता हुई। सी0एस0ई0 क्विज कान्टेस्ट में प्रथम स्थान पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के हरिशंकर मौर्या व राहुल श्रीवास्तव रहे। द्वितीय स्थान पर चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पीयूष सैनी व आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज की मानसी संयुक्त रूप से रहे। तृतीय स्थान पर मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी के आकाश सिंघल व आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के ऋषभ चढढा संयुक्त रूप से रहे। विशेष सांत्वना पुरस्कार सहजल पंवार, अमन त्यागी, अदिति सैनी व अनुराग त्यागी को दिया गया।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित गर्ग ने कहा कि टेक्नोक्लब का मुख्य उद्देश्य टेक्नीकल व कम्पयूटर शिक्षा का प्रसार करना है। आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डॉ संजीव माहेश्वरी ने अपने संक्षिप्त व्याख्यान सम्बोधन में कहा कि संस्थान कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि संस्थान समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिससे कि विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों का ज्ञान हो सके।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता व वाइस चेयरमैन अभिनव अग्रवाल ने सभी विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने में प्राध्यापक लव दीक्षित, राजीव कुमार, मिस आरजू मलिक, डॉ गरिमा सिन्हा एवं टेक्नोक्लब के सदस्य छात्रों का विशेष योगदान रहा।