मेरठ। IIMT University Meerut में आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज एवं इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ।
यह कार्यशाला वेब डेवलपमेंट सिखाने के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में बी0टेक0 कम्पयूटर साइंस के 41 छात्रों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के कौशल विकास तथा प्रोग्रामिंग स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से आयोजित की गयी है जिससे छात्रों को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के योग्य बनाया जा सकेगा।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 संजीव माहेश्वरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता तथा वाइस चेयरमैन श्री अभिनव अग्रवाल जी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिऐ शुभकामनांए दीं और कहा इसी तरह की कौशल विकास कार्यशाला नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहियें।
कार्यशाला के आयोजन में हेमन्त तिवारी, लव कुमार दीक्षित, अजीत सिंह, रविकान्त एवं राजीव शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।