मेरठ। विश्वविद्यालय में प्रवेश के बाद जब वरिष्ठ छात्रों ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया तो माहौल उमंग और उत्साह से भर गया। अवसर था आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में आयोजित फ्रेशर पार्टी का जिसमें बीसीए व बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रो का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीन डा. दीपक सिन्हा व विभागाध्यक्ष रचना चौधरी ने किया। इसके बाद नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। रैंप पर कैट वाॅक करती छात्राओं ने जमकर वाहवाही लूटी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह की अध्यक्षता डीन डा. दीपक सिन्हा ने की। डीन डा. सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियो के सर्वागींण विकास के लिए आवश्यक है। विभागाध्यक्ष रचना चैधरी ने समस्त छात्रो के प्रयासो की सराहना करते हुए उनको बधाई दी। कोविड काल मे कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का सम्पूर्ण पालन किया गया।
टेलेंट हंट व रैम्प वाॅक में मिस नोवाटा लारिब एजिजव मिस्टर नोवाटा काव्य, मिस इव्निग इशिका रस्तोगी व मिस्टर इव्निग भव गुप्ता का चयन किया गया। अक्सा, खुशी, शौविक, साक्षी, काव्य, इशिका, यश व अमन ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सिद्धार्थ, कार्तिक, इंदरजीत, प्राक्षी, भव्य, शुभम, सिद्धांत, शिवम आत्रेय, सुमित गर्ग व तुषार त्यागी छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रथम वर्ष मे आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को ट्राॅफी व मेडल से सम्मानित भी किया गया।