पहली लहर में बचा रहा गंगानगर इस बार सर्वाधिक प्रभावित
जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 22575
मेरठ। उत्तर प्रदेश का जिला मेरठ में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जहां मेरठ जनपद में कोरोना के 119 नये मामले सामने आये थे वहीं आज नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 165 रहा। राहत की बात यह रही की संक्रमण से आज किसी मरीज की जान नहीं गयी। वहीं मेरठ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज रात से लेकर 18 अप्रैल तक 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक के लिये नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। वहीं कोरोना की पहली लहर में बचा रहने वाला गंगानगर का क्षेत्र कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित है और यहां काफी अधिक नये मरीज मिल रहे हैं।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जनपद में आज कुल 6989 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 165 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 412 है। इस समय 437 लोग होम आईसोलेशन में हैं। आज 38 कोरोना संक्रमितों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22575 हो गया है।
मेरठ का गंगानगर, शास्त्री नगर, कंकरखेड़ा, जागृति विहार, अप्पू एंक्लेव, सदर, पल्लवपुरम और रजबन में आज कोरोना के काफी मरीज मिले हैं। वहीं आज से शुरू हुए नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिये 8 बजे से ही पुलिस की गाड़ियां क्षेत्र में घुमने लगी थीं। दुकानदारों से 9.30 बजे तक दुकान बंद करने और सड़कों को 10 बजे तक खाली करने का ऐलान करती पुलिस की गाड़ियों को देख दुकानदारों ने भी समय से पूर्व ही सामान समेटना शुरू कर दिया। 10 बजे नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले ही शहर की सड़कें सुनसान होनी शुरू हो गयीं थीं। वहीं नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने चेतावनी भी दी।