Amritsar shot dead: अमृतसर में आज दोपहर जनरैल सिंह पर तीन नकाबपोशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान जरनैल सिंह ने बचाव का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों ने 20 से 25 गोली जनरैल सिंह के शरीर पर दाग दी। जरनैल सिंह की मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
अमृतसर के ब्यास थाना क्षेत्र के गांव सठियाला में आज बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को तीन हत्यारोपियों ने अंजाम दिया। हत्यारोपियों ने गैंगस्टर जरनैल सिंह पर उस समय हमला किया जब वह सरसों का तेल निकलवाने के लिए चक्की पर पहुंचा था। जब वह चक्की से बाहर निकला इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे तीन नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावरों ने 20 से 25 गोलिया चलाई। जिनमें से अधिकांश गोलियां गैंगस्टर जरनैल सिंह के शरीर में लगी। इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या को गैंगवार के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। एसएसपी (देहात) सतिंदर सिंह ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर हमलावरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यूपी में मारे गए गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरा का पुराना गुर्गा जरनैल सिंह सठियाला कॉलेज में विद्यार्थी यूनियन का प्रधान रह चुका है। करीब पांच साल पहले वह गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरा के संपर्क में आया था। इसके बाद वह गैंग का गुर्गा बन गया था। गिरोह के गुर्गों का काम कारोबारियों, उद्योगपतियों और धनाढ्य लोगों से रंगदारी वसूल करना और उनका अपहरण करना था।
गिरोह के सदस्य हथियार खरीदना और बेचने का धंधा करते थे। साल 2018 में गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरा का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। बता दें कि जरनैल सिंह के खिलाफ रंगदारी, फायरिंग करने और अवैध पिस्तौल बरामद होने के मामले दर्ज थे। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक जरनैल सिंह पर तीन नकाबपोशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाककर हत्या की है। जरनैल सिंह ने बचाव का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों ने उसको मौका नहीं दिया।
Amritsar shot dead: बदमाशों ने गैंगस्टर जनरैल सिंह पर बरसाई गोलियां, मौके पर मौत
Date:
