depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जम्मू-कश्मीर: मेजर ने सैन्य शिविर में की गोलीबारी, तीन अधिकारियों सहित पांच जवान घायल

नेशनलजम्मू-कश्मीर: मेजर ने सैन्य शिविर में की गोलीबारी, तीन अधिकारियों सहित पांच...

Date:

जम्मू-कश्मीर: राजोरी जिले के थन्ना मंडी के नीली चौकी स्थित सैन्य शिविर में मेजर ने अचानक से गोलीबारी कर दी। मेजर द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी व ग्रेनेड के हमले में तीन अधिकारियों सहित पांच जवान घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है। आरोपी मेजर को देर रात कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। सैन्य क्षेत्र में गोलीबारी के आरोपी मेजर से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मेजर रैंक के सैन्य अधिकारी ने गुरुवार की शाम शूटिंग अभ्यास सत्र के दौरान बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद वह यूनिट के शस्त्रागार में जाकर छिप गया। जब कमांडिंग ऑफिसर, अपने डिप्टी और मेडिकल ऑफिसर के साथ आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने के प्रयास में शस्त्रागार के पास पहुंचे, तो आरोपी मेजर ने हैंड ग्रेनेड फेंके।
मेजर की इस जानलेवा हरकत से तीनों अधिकारी घायल हो गए। यूनिट के सेकेंड-इन-कमांड की हालत गंभीर बताई है। आरोपी मेजर को शस्त्रागार के अंदर काबू करने से पहले करीब आठ घंटे तक स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी रही। सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के गांव को खाली करा लिया है।

सेना ने समझा आतंकी हमला

दोपहर के समय गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। इस साल के पहले दिन से आतंकी घटनाओं के कारण चर्चा में रहने वाले राजोरी के लोगों ने इसे आतंकी हमला समझा। लोगों ने जान बचाने के लिए अपने घरों की तरफ भागना शुरू कर दिया। काफी देर तक लोग घरों में ही छिपे रहे। काफी देर बाद जब स्थिति स्पष्ट हुई कि यह आतंकी हमला नहीं है। उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए थन्नामंडी से और रोमियो फोर्स के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

घटना की जांच जारी

हालांकि, सेना ने दावा किया कि राजोरी सैन्य शिविर में हुई ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया। 5 अक्टूबर 23 को राजोरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में अधिकारी घायल हो गया था। अधिकारी को निकाला गया है। उसको प्रारंभिक उपचार दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत स्थिर है। घटना की आगे की जांच जारी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Urgent Loan: अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ने पर पाएँ तुरंत समाधान

बात चाहे अचानक इलाज की जरूरत पड़ने पर होने...

विश्व एड्स दिवस – 1 दिसंबर

झोलाछाप चिकित्सक बांट रहे एड्स, गिरफ्त में 10 फीसदी...