- बढ़ सकती है ईएसआईसी के तहत कवरेज की सीमा
न्यूज़ डेस्क– कम सैलरी वाले लोगों को ज्यादा फायदा हो सकता है. दरअसल, कर्मचारियों को मेडिकल और कैश बेनिफिट मिले इसके लिए सरकार ईएसआईसी यानी एम्प्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के तहत कवरेज की सीमा बढ़ा सकती है. श्रम मंत्रालय ने कवरेज के लिए कर्मचारियों की मौजूदा सैलरी सीमा में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को दिया है.
21000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपए होगी!
सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों के कवरेज के लिए सैलरी थ्रेशोल्ड में बढ़ोतरी हो सकती है जिसके चलते कवरेज के लिए सैलरी की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव के तहत सैलरी सीमा 21000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया गया है. ईएसआईसी की इस स्कीम में बीमार पड़ने पर सैलरी प्रोटेक्शन भी दिया जायेगा. स्कीम का दायरा बढ़ाने से कंपनियों पर बोझ कम होगा साथ ही लॉकडाउन में जरूरी मेडिकल कवर का बोझ कम होगा. अभी करीब 12.50 लाख कंपनियों को इस स्कीम का फायदा मिल रहा है.