depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

48 घंटे में खो दिए 8 जवान

फीचर्ड48 घंटे में खो दिए 8 जवान

Date:


48 घंटे में खो दिए 8 जवान

श्रीनगर।पांच शहीद जवानों को चिता भी नसीब नहीं हुई थी कि 3 और जवानों की शहादत ने देशवासियों को फिर रुला दिया.इस बार हमला सीआरपीएफ के दस्ते पर हुआ है. सात जवान घायल भी हुए हैं.गौरतलब है कि रविवार को हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कर्नल और मेजर समेत5 जवान शहीद हुए थे.

कौन-कौन से जवानों ने दी शहादत?

संतोष मिश्रा, अश्वनी यादव और चंद्रशेखर नाम के जवान शहीद हुए है.

ग्रेनेड फेंका
92वीं वाहिनी का जवानों का दल हंदवाड़ा के काजीबाद से होकर निकल रहा था. आतंकियों ने अचानक जवानों पर ग्रनेड फेंका.3 जवान तुरंत ही शहीद हो गए और साथ घायल हो गए.बाकी बचे जवानों ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकी भाग निकले. इलाके में आतंकियों की छानबीन की जा रही है.

कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए

इससे पहले, हंदवाड़ा में शनिवार रात हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे.मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था. आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला.आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी.इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया.कर्नल महाराष्ट्र के रहने वाले थे.कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी स्वाति ने 2017 में सेना ज्वॉइन की थी.

27 जनवरी 2015 को 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमएन राय कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे.कर्नल राय गोरखा रेजिमेंट से थे और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहनेवाले थे.उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

इस साल 62 आतंकी मारे गए
इस साल जनवरी से अब तक जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 62 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. लॉकडाउन के दौरान आतंकियों की ओर से सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तीन कारोबारी सत्रों के बाद टूटा गिरावट का सिलसिला

टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ट्विन्स, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी...

मायावती ने प्रत्याशी को पार्टी से निकाला

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का नज़ारा ही अलग...

अब्बास अंसारी के खाने की कैमरे के सामने होगी जांच

पिता मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद अब जेल...