- शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों से प्रस्ताव बनाने को कहा
- कौशिक ने कहा, सरकार पूरे जिले को पशुवधशाला से निषेध करेगी
देहरादून। हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला से पहले धर्मनगरी में संचालित स्लाटर हाउस पूर्ण रूप से बंद किये जायेंगे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज एक बैठक में अधिकारियों को इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाने को कहा। मंत्री मदन कौशिक के अनुसार सरकार कुभ मेला से पहले पूरे हरिद्वार जिले के पशुवधशालाओं को बंद करायेगी।
हरिद्वार में कुंभ मेले के लिये तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। कुंभ मेला में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए तमाम आवश्यक निर्णय लिये गये हैं। वहीं कुंभ मेला के दौरान हरिद्वार में पशुवधशालाओं के संचालन से धर्मनगरी में ओ वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का अंदेशा है। प्रदेश सरकार ने जिले में संचालित स्लाॅटर हाउसों पर रोक लगाने का अधिकार स्थानीय नगर निकायों को दे दिया था। मगर स्थानीय निकायों द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया और देखते-ही देखते कुंभा मेला आयोजन का समय निकट आ गया।
शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम को विधानसभा में हुई बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्थानीय निकायों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने शहरी विकास अधिकारियों को जल्द इस दिशा में प्रस्ताव बनाने को कहा है। मंत्री मदन कौशिक के अनुसार शहरी विकास विभाग ही स्लाॅटर हाउस संचालन पर अंतिम निर्णय लेगा। सरकार पूरे जिले को पशुवधशाला से निषेध करेगी। बैठक में शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव विनोद कुमार समुन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।