विवार को राज्य में 112 नये कोरोना संक्रमित मिले, 5 संक्रमितों की मौत
कोरोना संक्रमण की दर 4.78 प्रतिशत और रिकवरी रेट हुआ 94.46 प्रतिशत
देहरादून। कोरोना काल के 44वें सप्ताह में कोरोना संक्रमण से राहत मिलती दिख रही है। रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित न मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं राज्य में 112 नये कोरोना संक्रमित मिले और 5 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य के 13 में से नौ पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गये हैं। लेकिन राजधानी देहरादून में राज्य के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के लगभग आधे 59 मरीज मिले हैं।
रविवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 59, नैनीताल में 16, यूएस नगर में 13 और हरिद्वार में 11, उत्तरकाशी जिले में 1, रुद्रप्रयाग व चम्पावत में 3, चमोली में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जबकि कैलाश अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से महज पांच हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। आठ हजार से अधिक की रिपोर्ट आई जबकि सात हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। उत्तराखंड में संक्रमण की दर 4.78 प्रतिशत और रिकवरी रेट 94.46 हो गया है। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 98 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 89552 हो गई है। राज्य में सक्रिय मरीजोें की संख्या 2354 हो गयी है। वहीं कोरोना काल के 44 वें सप्ताह में 1293 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दो हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो गये हैं।