कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई कमी
1992 रह गये राज्य में सक्रिय केस
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आती जा रही है। मंगलवार को राज्य में सिर्फ 116 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आ रही है और आज सिर्फ दो मरीजों की मौत हुई। राज्य के चार जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित सामने न आने से राज्यवासियों और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार को उत्तराखंड में 116 नए कोरोना मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गयी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 55, अल्मोड़ा में 11, नैनीताल में 28, हरिद्वार में 7 और उत्तरकाशी में 8 जबकि पिथौरागढ़ जिले में 4 और बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और यूएस नगर जिले में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि चमोली, चम्पावत, पौड़ी और टिहरी जिले में एक भी नया मरीज नहीं मिला।
251 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जाने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 90133 हो गया है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 95 प्रतिशत और संक्रमण दर 4.74 प्रतिशत हो गयी है। आज जिले में चार केंद्रों पर 209 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया।