Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के इस शहर में शराब पीकर चलाई कार तो भरना होगा 10 हजार का चालान

अल्मोड़ा। आप अल्मोड़ा में रहते हैं या फिर अल्मोड़ा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहना होगा। शहर में तैनात इंटरसेप्टर वाहन की नजर अब सभी वाहन पर रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में पाए जाने पर तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है और इसी के साथ जुर्माना और लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा में एक इंटरसेप्टर वाहन आरटीओ और दूसरा पुलिस विभाग के पास है। अगर शराब के नशे में वाहन चलाते हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो इंटरसेप्टर पकड़ लेंगे। शराब के नशे में गाड़ी चलानेे के आरोप में दस हजार रुपये का जुर्माना भी हो सकता है।
इन इंटरसेप्टर वाहनों में आधुनिक उपकरण लगे हैं। पुलिस टीम एल्कोमीटर से टेस्ट कर जांच करेगी ।अगर शराब पीकर वाहन चला रहे हैं और इस एल्कोमीटर से यह साबित हो जाएगा। इसमें आपको तुरंत पकड़ लिया जाएगा। इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी जीवन सामंत ने जानकारी दी है कि लगातार ओवरस्पीड और ड्रिंक एंड ड्राइव को कम करने के लिए ही इंटरसेप्टर तत्काल कार्रवाई करती है। दोपहिया,चौपहिया और बड़े वाहनों की प्रतिदिन दिन रात चेकिंग की जा रही है। पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों का एल्कोमीटर से टेस्ट किया जाता है। अभी तक करीब 80 ऐसे लोगों के चालान किए गए हैं जो कि शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। इनमें से 30 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। यदि एक साल के इंटरसेप्टर टीम द्वारा किए गए चालान की बात करें। अब तक ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड, तीन सवारी, बिना हेलमेट सहित अन्य धाराओं में करीब दो हजार लोगों के चालान हुए हैं। जिनसे 10 लाख रुपये तक जुर्माना वसूला गया है।