केरल में कहा, देवस्थानम बोर्ड के नाम पर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़
विपक्ष बोला, देवस्थानम बोर्ड पर उत्तराखंड सीएम को क्यों नहीं रोका
देहरादून। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड बनाकर वहां के हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का ट्विट क्या किया उत्तराखंड की राजनीति में विपक्षियों को सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल गया। उत्तराखंड के विपक्षी दलों ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विट को आधार बनाकर कहा कि यूपी के सीएम को उत्तराखंड सरकार को भी यह बात समझानी चाहिये। अब सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्विट केरल में भाजपा को फायदा पहुंचाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन यह तय है कि दो पड़ोसी राज्यों के भाजपा मुख्यमंत्रियों की अलग विचारधारा को लेकर विपक्ष चुनावी मुद्दा जरूर बनायेगा।
केरल में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं में खूब भीड़ उमड़ रही है। सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। केरल सरकार को घेरते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘केरल में एलडीएफ की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर यहां के हिंदुओं की आस्था के साथ खेलवाड़ करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिया है। केरल की जनता की भावनाओं और आस्था के साथ जो भी खेलवाड़ करे, उसकी जमानत जब्त होनी चाहिए।’
सीएम योगी का यह ट्विट उत्तराखंड सरकार के गले की फांस बन गया है। उत्तराखंड में पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत के कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड बनाये जाने के मुद्दे को सुलझाने में लगी तीरथ सिंह रावत सरकार पर विपक्ष जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘योगी जी, यह बात अपने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत को बताएं कि उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड के नाम पर हिंदुओं की आस्था से खेलवाड़ बंद करें, अन्यथा उनकी भी जमानत जब्त होगी।’
उत्तराखंड के देवस्थानम बोर्ड को लेकर राज्य की सियासत गरमाती रही है। गौरतलब है कि बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड बनाये जाने का पुरोहित समाज ने जमकर विरोध किया था। पंडा-पुरोहित समाज ने इसे अपने पारंपरिक अधिकार पर चोट बताया। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले को कोर्ट तक ले गये थे। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल की एलडीएफ सरकार पर देवस्थानम बोर्ड बनाने को लेकर तो निशाना साधा मगर उनके द्वारा उनके द्वारा उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को देवस्थानम बोर्ड बनाये जाने पर कोई हिदायत न दिये जाने पर विपक्ष उन्हें घेरे हुए है। सीएम योगी के बयान ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विपक्षियों को सवाल उठाने का मौका दे दिया है जिसे चुुनावी साल में विपक्षी दल छोड़ने वाले नहीं हैं।