76893 हो गयी कुल संक्रमित मरीजों की संख्या
रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत होने से मिली राहत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। शुक्रवार को 618 नये कोरोना संक्रमित मिलने से जहां प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ गयी हैं वहीं आज 10 संक्रमितों की मौत हो जाने से लोगों में भी दहशत का माहौल है। उत्तराखंड में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 76893 हो गयी है। वहीं देहरादून के हालात सबसे खराब हैं जहां 239 नये कोरोना मरीज मिले हैं।
कोरोना के खौफ के बीच अच्छी खबर यह है कि राज्य में संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत हो गया है। अधिकारियों की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि रिकवरी रेट में जल्द ही और अधिक सुधार होगा।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये तमाम सरकारी प्रयास किये जा रहे हैं। मगर संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने में कामयाबी नहीं मिल रही। शुक्रवार को 618 नये कोरोना संक्रमित मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गयी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये केसों में 239 देहरादून, 48 हरिद्वार, 93 नैनीताल, 40 चमोली, 39 केस अल्मोड़ा, 33 पिथौरागढ़, 13 बागेश्वर, सात चंपावत, 34 पौड़ी, 13 रुद्रप्रयाग, 20 टिहरी, 21 यूएसनगर, 18 उत्तरकाशी में मिले हैं। वहीं 560 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो चुके है।
राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 76893 और मृत मरीजों की संख्या 1273 हो गयी है।
राज्य में एक्टिव मरीज अभी भी 4994 हैं। ऐसे में रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत होने से थोड़ी आशा बंधती दिखती है। मगर लोगों द्वारा कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन न किये जाने, मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने तक कोराना संक्रमण पर काबू पाना असंभव दिखता है।