बुधवार को उत्तराखंड में 227 नए मरीजों की पुष्टि, 5 की मौत
देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित
देहरादून। काफी समय से कोरोना के खौफ में जी रहे उत्तराखंड वासियों को अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश मेें रिकवरी रेट जहां 93.20 प्रतिशत हो गया है वहीं कोरोना संक्रमण की दर 4.99 प्रतिशत हो गयी है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी कमी आयी है।
आज प्रदेश में 227 नए कोरोना मरीज मिले हैं और पांच संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना के आंकड़ों में सुधार आने से प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। माना जा रहा है कि पर्यटकों के वापस लौट जाने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लग सकेगी।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 69, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 40, यूएस नगर में 13, उत्तरकाशी जिले में 12, चम्पावत में 9, अल्मोड़ा में 7, चमोली में 5, बागेश्वर में 2, पौड़ी में 3 मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92593 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 86298 हो गई है। बुधवार को 80 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में कोरोना संक्रमित सबसे अधिक संख्या मेें मिल रहे हैं। बुधवार को भी देहरादून में 69, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 40 मिले हैं। बुधवार को भी कुल मिले 227 मरीजों में से 169 मरीज देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में मिले हैं। इस बात को लेकर प्रशासन चिंतित है और इन जिलों पर खास ध्यान दे रहा है।