Char Dham Yatra Alert: बारिश के चलते चार धाम यात्रा एक बार फिर बंद, देहरादून मे हालात और खराब

देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले 48 घंटे भारी गुजर सकते हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुमाऊं के जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। देर रात से देहरादून सहित कई जगहों पर देर रात से खासी बरसात हो रही है। भारी बरसात के चलते पहाड़ों में कई रास्ते पूरी तरह से बंद हैं। वहीं यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे समेत कई राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें भी बंद होने से यात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान कुमाऊं के जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में पिथौरागढ के अलावा नैनीताल, चंपावत और टिहरी, पौड़ी में मूसलाधार बरसात की संभावना है। प्रदेश भर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल,पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। देर रात दून, टिहरी, पौड़ी में तेज बारिश के कारण हालात काफी खराब हो गए हैं।
Read also: Uttarakhand News: गुलदार के हमले के बाद बढ़ी स्नेक बाइट की घटनाएं, एक केस में लगी 40 वैक्सीन
इसके अनुसार ही दून में देर रात बारिश का सिलसिला आज गुरुवार को भी जारी है। पिछले तीन घंटे में सहस्त्रधारा इलाके में 64.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सहस्रधारा में देर रात बारिश से तबाही मची हुई है। कई घरों में बारिश के पानी के साथ ही दीवारें तोड़कर मलबा घुस गया है। उत्तरकाशी में रात से बारिश होने के चलते गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता बंद हो गया। पहाड़ी से रुक रुककर पत्थर और मलबा गिर रहा है। गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बाधित है और बड़कोट सकरोला के पास यमुनोत्री हाईवे बंद है। चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड खचडा नाला, लंगासू के पास बंद हो गया है। जिसके चलते चारों धाम के यात्री फंस गए हैं। कर्णप्रयाण पोखरी मोटर मार्ग भैरव नाथ मंदिर के पास ठप हो गया है।