- तकरीबन 115 पक्षियों के शव को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बरामद किया
- पक्षियों के संेपल को जांच के लिये भोपाल भेजा, रिपोर्ट आने का है इंतजार
देहरादून। पहले से ही कोरोना संक्रमण से जुझ रहे देहरादून में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को भी राजधानी देहरादून में अनेक पक्षी मृत पाये गये जिससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी हैं। बांबे बाग में करीब 85 कौवे मृत पाये गये हैं।
देर शाम तक तकरीबन 115 पक्षियों के शव को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर उनके सैंपल लिये हैं। वहीं बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पक्षियों के शवों को जला दिया जा रहा है। पक्षियों के सैंपल को जांच के लिये भोपाल भेजा जा रहा है।
सोमवार को जहां कोरोना संक्रमण में कमी आने से प्रशासन राहत की सांस ले रहा था वहीं बर्ड फ्लू के खतरे ने प्रशासन की बैचेनी बढ़ा दी है। लगातार मिल रहे मृत पक्षियों ने बर्ड फ्लू की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। वन विभाग ने मृत पक्षियों के शवों के सेंपल लेने और उनके शवों को जलाने के लिये रेस्क्यू टीम तैैयार की है।
सोमवार को राजधानी देहरादून में लगभग 115 पक्षियों के शव रेस्क्यू टीम को मिले हैं। पक्षियोें के सेंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे गये हैं। अब वहां से आने वालीे रिपोर्ट का प्रशासन को बेसब्री से इंतजार है।
वहीं बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है। देहरादून के डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बर्ड फ्लू की मानिटरिंग और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने तीन सदस्य कमेटी बनाई है जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सदस्य सचिव, मुख्य चिकित्साधिकारी और डीएफओ को सदस्य बनाया गया है।
डीएम ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल और पशु चिकित्साधिकारी (कुक्कुट) मुख्यालय को उप नोडल अधिकारी बनाया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बर्ड फ्लू से जुड़ी सूचना तत्काल शासन स्तर पर बनाए गए पुशपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग के कंट्रोल रूम को दी जाये। देहरादून जू में बायो सुरक्षा के अनुपालन कराने और पोल्ट्री फार्मों और जंगलों से पक्षियों के सेंपल जुटाने के निर्देश दिये गये हैं।