पूर्व सीएम हरीश रावत सीएम का चेहरा तय करने के पक्ष में
कहा, सीएम का चेहरा तय कर चुनाव में उतरने से होगा लाभ
देहरादून। उत्तराखंड चुनाव के लिये जहां कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुटी है वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत चुनावी मैदान मेें उतरने से पहले पार्टी द्वारा सीएम का चेहरा तय करना जरूरी बता रहे हैं। पूर्व सीएम के अनुसार विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिये जरूरी है कि चुनावी मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करे। हरीश रावत के इस विचार को लेकर जहां कांग्रेस में दो फाड़ है वहीं पूर्व सीएम ने सीएम का चेहरा बनाने की मांग को उनसे न जोड़े जाने की बात कही। उनका कहना है कि हाईकमान जिसे भी तय करेगा, मैं भी उसके पीछे खड़ा होकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करुंगा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीधा मुकाबला सत्तारूढ पार्टी भाजपा से है। ऐसे में भाजपा को चुनावी मैदान में शिकस्त देने की कांग्रेस की बैठकों में रणनीति तैयार की जा रही हैं। प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर भाजपा सरकार की विफलताओं और कांग्रेस शासनकाल में किये गये अच्छे कार्यों-योजनाओं को लोगों के सामने लाने को कहा जा रहा है। मगर उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की माने तो विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को सीएम का चेहरा घोषित कर देना चाहिये। पूर्व सीएम का कहना है कि पूर्व में कुछ राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस सीएम के चेहरा घोषित करने के बाद चुनाव लड़ी और उसे इसका लाभ भी मिला। उत्तराखंड चुनाव में भी इसी फार्मूले को अपनाया जाना चाहिये।
हरीश रावत का मानना है कि उत्तराखंड में किसी स्थानीय चेहरे को आगामी सीएम घोषित करने से भाजपा को पीएम मोदी की रैलियों का लाभ नहीं मिल पायेगा। क्योंकि स्थानीय चेहरा घोषित होने के बाद चुनावी मुद्दे भी स्थानीय हो जायेंगे और भाजपा का स्थानीय नेतृत्व पीएम मोदी की आड़ लेकर अपनी नाकामी को छिपा नहीं पायेगा। जिसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा।
सीएम का चेहरा घोषित किये जाने की मांग कई स्तरों पर कर चुके पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा की सीएम का चेहरा घोषित करने की उनकी मांग को उन्हीं से न जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सीएम का चेहरा घोषित करने की बात पार्टी से नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व जिसे भी सीएम प्रत्याशी घोषित करेगा मैं उसके पीछे खड़ा होकर उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत बनाने के लिये कार्य करूंगा।