Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी,छह जिलों में सतर्कता के निर्देश

देहरादून। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल सहित छह जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में गरज के साथ बौछार पड़ने की पूरी संभावना हैं। प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के ज्यादातर भाग में सुबह से बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई। देहरादून में अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई चौराहे-तिराहे पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। रिस्पना-बिंदाल सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दून में कुछ दिन मौसम का रुख ऐसा ही बना रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक नैनीताल,देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चम्पावत और बागेश्वर में आज शुक्रवार से आगामी सोमवार तक भारी वर्षा की संभावना जताई है। वहीं भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका भी है।
Read also: IndiGo Flight: टेक आफ होने से पहले रनवे से फिसला इंडिगो का विमान,रदद की गई उड़ान
इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका प्रबल है। इसको लेकर सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। गंगोत्री राजमार्ग गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को बंदरकोट के पास भूस्खलन के कारण पिछले आठ घंटे से अवरूद्ध है। रुक-रुक कर पहाड़ से पत्थर गिर रहे है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी है। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की कतार लगी गई है। प्रशासन ने जरूरी वाहनों को संकूर्णा देवीधार मोटर मार्ग से संचालित किया। जिससे वाहन चालकों को 22 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी है।