44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि
शुक्रवार को प्रदेश में मिले 141 नये कोरोना संक्रमित
देहरादून। कोरोना का नया स्ट्रेन उत्तराखंड में भी पहुंच गया है। देहरादून में रहने वाले एक 44 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के नये स्ट्रेन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है। उत्तराखंड में कोरोना के नये स्ट्रेन का यह पहला संक्रमित मिला है। यह संक्रमित ब्रिटेन से देहरादून लौटे व्यक्तियों के संपर्क में आया था। वहीं एक बच्ची के सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। तीलू रौतेली सेंटर में भर्ती मरीज की हालत सामान्य बतायी जा रही है।
वहीं शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 141 नये मरीज मिले हैं। वहीं छह संक्रमितों की मौत हो गयी। अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 94465 और सक्रिय केसों की संख्या 2406 हो गयी है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, चंपावत में 4, देहरादून में 51, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 37, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 4, यूएसनगर में 10, उत्तरकाशी में 2 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। वहीं राज्य में संक्रमण दर 4.82 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.41 प्रतिशत हो गयी है।