प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। सोमवार को उत्तराखंड में 547 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गयी। हर दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या लोगों में खौफ पैदा कर रही है। संक्रमण को रोेकने के लिये सरकार और प्रशासन के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। अब राज्य सरकार का फोकस अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की ओर है ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगायी जा सके।
सोमवार को उत्तराखंड में 547 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 102811 हो गई है। आज दो संक्रमितों की मौत को मिला में कुल संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1729 हो गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देहरादून जिले में 224 नए मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 194, यूएस नगर में 51, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में दो, चमोली में दो, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक, चम्पावत में एक नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण की दर 3.62 प्रतिशत और रिकवरी रेट 93 प्रतिशत रह गया है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 14 हो गयी है। देहरादून जिले में 10, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो और टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।