Kanwar Yatra 2022: पहले दिन हरिद्वार पहुंचे दो लाख कांवड़िए, संख्या तेजी से बढ़ने का अनुमान

हरिद्वार। सावन महीने की शुरुआत के साथ उत्तराखंड में कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन ही 2 लाख से ज़्यादा कांवड़िए प्रदेश भर में पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी संख्या और तेज़ी से बढ़ने का अनुमान है। इस साल करीब दो हफ्ते के भीतर राज्य में चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने का दावा किया जा रहा है। इधर, कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले शिवभक्तों की मसूरी में एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है। मसूरी डायवर्जन और कुठाल गेट पर पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। दरअसल, मसूरी में पिछले कुछ वर्षों में कांवड़ियों और स्थानीय लोगों के बीच लड़ाई की घटनाओं से सबक लेते हुए यहां कांवड़ियों को एंट्री न देने का फैसला किया है। कोई शिवभक्त मसूरी जाने की कोशिश करेगा तो उसे बैरंग लौटा दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पर्यटक के रूप में लोग जा सकते हैं, लेकिन कांवड़ियों के रूप में मसूरी जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
Read also: Uttarakhand News: भाजपा सरकार उत्तराखंड में बदले की भावना वाली नई परंपरा ना डाले
गढ़वाल डीआईजी केएस नगन्याल ने कहा कि कांवड़ियों को मसूरी के बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के पहले दिन हरिद्वार में करीब दो लाख कांवड़िए पहुंच चुके थे। नगन्याल ने इस बार चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्क है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कांवड़ क्षेत्र में करने की बात कही है।