कम हो रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी
देहरादून। कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड को राहत मिलती दिखने लगी है। एक ओर जहां नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 184 नये मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 93961 हो गयी है। वहीं आज 11 संक्रमितों की मौत होने के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1589 हो गया है। अब उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.87 हो गयी है। वहीं कोरोना संक्रमितो के सही होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 89, नैनीताल में 43, हरिद्वार में 18, यूएस नगर में 9, पौड़ी में 6, अल्मोड़ा में 4, उत्तरकाशी जिले में 4, टिहरी में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 2, रुद्रप्रयाग में 2, चम्पावत में 1, पिथौरागढ़ में 1 मरीज में कोरोना संक्रमण मिला है। आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 276 मरीजों को मिलाकर राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 88472 हो गई है।
वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण की तैयारियां भी कर ली गयी हैं। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को पूरी तरह से सर्तक रहने और सभी व्यवस्थाएं समय से करने के निर्देश दिये हैं।