जिनेवा: राष्ट्र संघ की वेबसाइट के अनुसार एंटोनियो गुटेरस ने एक बयान जारी करके कहा है कि जो बाइडेन ने जो क़दम उठाए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को समाप्त करने के वैश्विक प्रयासों में तेज़ी लाने के उद्देश्य से सन 2030 तक निर्धारित किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जो बाइडेन की ओर से सहयोग की प्रतीक्षा में हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने इसी तरह कहा कि जलवायु परिवर्तन से संबन्धित मुद्दों को आगे बढ़ाने और कोरोना वायरस के दुष्परिणामों का मुक़ाबला करने में हम अमरीकी राष्ट्रपति और दूसरे अधिकारियों के साथ हैं। इससे पहले रोएटर्ज़ ने रिपोर्ट दी थी कि अमरीका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते में अमरीका की वापसी के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। डोनाल्ड ट्रम्प, सन 2018 में यह कहते हुए पेरिस समझौते से निकल आए थे कि यह अमरीका के आर्थिक विकास के मार्ग में बाधा है।