Earthquake In Philippines: भूकंप से हिला फिलीपींस घर से बाहर आए लोग, रोकी गई मेट्रो ट्रेन

मनीला। फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी भू—वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि आज बुधवार को द्वीप लुजोन में भूकंप के जोरदार झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता 7.1 मापी है। भूवैज्ञानिकों ने कहा कि देश राजधानी मनीला सहित कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। हालांकि, इन झटकों में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र अबरा प्रांत के डोलोरेस शहर से 11 किमी पूर्व-दक्षिण में था। बताया जाता है भूकंप के झटके 30 सेकंड या उससे अधिक समय तक महसूस किया गया। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि मनीला में जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप के बाद मेट्रो रेल को रोक दिया गया। राजधानी में सीनेट इमारत को भी खाली करा लिया है। आशंका जताई जा रही है कि भूकंप के चलते अबरा में नुकसान हो सकता है।