- अश्वेत जॉर्ज फ्लाइड की मौत पर व्हाइट हाउस को बंद किया गया
- शिकागो, लॉस एंजिल्स और मेम्फिस में भी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
- फ्लॉयड की गर्दन पर घुटना रखने वाले पुलिसकर्मी पर हत्या का आरोप
अमेरिका में जार्ज फ्लाइड नाम के युवक की हत्या का आरोप पुलिस आॅफिसर पर लगा है. अश्वेत होने की वजह से गला दबाकर हत्या के बाद लोग भड़क गए हैं.अमेरिका में अश्वेत युवक की गला दबाकर हत्या के बाद काले-गोरे की सियासत गर्म हो गई है. इस घटना ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया है और जगह-जगह पर फ्लॉइड की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. कई हॉलिवुड सेलेब्रिटीज के इस आंदोलन को डोनेट करने के बाद अमेरिका के कई सेक्स वर्कर्स भी फ्लॉइड की हत्या के विरोध में शामिल हो गए हैं. उन्होंने फ्लॉइड के आंदोलन को फंड करने के बदले अपने न्यूड फोटो और वीडियो बेचने का फैसला किया है.उधर, यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचलेट ने अमेरिका से पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.बैचलेट ने कहा कि अमेरिकी पुलिस अधिकारी काफी लंबे समय से अफ्रीकन-अमेरिकन लोगों की हत्या करते रहे हैं. यह घटना नई नहीं है.
क्या था मामला?
26 मई को फ्लॉयड को मिनीपोलिस में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर दबोचा था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब आठ मिनट तक दबाए रखा था. फ्लॉयड के हाथों में हथकड़ी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें 40 साल का जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता दिख रहा है. वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि आपका घुटना मेरे गर्दन पर है और मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं. फिर भी पुलिसकर्मी उसकी गर्दन दबाए रखते हैं और धीरे-धीरे उसकी हरकत बंद हो जाती है. इसके बाद अफसर कहते हैं, ‘उठो और कार में बैठो’ तब भी उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती. इस दौरान आस-पास काफी भीड़ जमा होती है.उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है. इस घटना के बाद से अमेरिका में हिसंक प्रदर्शन हो रहे हैं.
मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसा नहीं
मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन नहीं है. यह मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भावना नहीं है. इससे आपका अपना शहर अपमानित हो रहा है. साथ ही आप जॉर्ज फ्लॉयड और हर उस व्यक्ति के जीवन को लज्जित कर रहे हैं जिसकी इस देश में मौत हुई है. हम इससे बेहतर हैं. हम शहर, देश के तौर पर इससे बेहतर हैं. घर जाइए, घर जाइए. हालांकि उनकी अपील के बाद भी हिंसा जारी रही.
ट्रंप ने किया ट्वीट