- नोएडा के बेगमपुर गांव में रह रहे थे, जिसकी जानकारी इन्होंने पुलिस को नहीं दी थी
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा से पुलिस ने पांच जमातियों को अरेस्ट किया है. ये पांचों जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से निकलकर नोएडा के बेगमपुर गांव में रह रहे थे, जिसकी जानकारी इन्होंने पुलिस (Police) को नहीं दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांचों जमातियों की पहचान- वसीम, कासिम, दीवान, नूर हसन और इमरान के रूप में हुई है.
शामली में 15 जमाती अरेस्ट
इससे पहले उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने 15 जमातियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए जमातियों में 12 विदेशी शामिल हैं. पुलिस ने एक माह पूर्व इनके खिलाफ वीजा उल्लघंन और महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. बताया जाता है कि यह सभी जमाती बिना पुलिस को सूचना दिए शामली में रह रहे थे.