depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा, पुलिसकर्मी सहित पांच की मौत, भाजपा MLA का घर जलाया

नेशनलManipur Violence: मणिपुर में हिंसा, पुलिसकर्मी सहित पांच की मौत, भाजपा MLA...

Date:

Manipur fresh clash मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। मणिपुर के काकचिंग जिले के सुगनु में हुई हिंसा में पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। हिसा में छह अन्य भी घायल हैं। है। यहां छह नागरिक भी घायल हुए हैं।
मणिपुर में हिंसा भड़क गई है। रविवार को शुरू हुई हिंसा पूरी रात जारी रही। मणिपुर में हुई ताजा हिंसक घटनाओं में एक पुलिसकर्मी सहित पांच की मौत हो गई। हिंसा में 12 लोग घायल हैं। मणिपुर के विभिन्न जिलों में हिंसा भड़कने के बाद फायरिंग की घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है। बता दें कि मणिपुर मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने हाल में एक बयान में कहा था कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 40 कुकी आतंकी मारे गए हैं। सीएम के बयान के दूसरे दिन राज्य में हिंसा भड़क गई है।

हिंसा में उग्रवादी संगठनों के आतंकियों का हाथ

जानकारी के अनुसार ताजा हिंसा के पीछे उग्रवादी संगठनों के आतंकियों का हाथ है। आतंकियों ने आधुनिक हथियारों से फायरिंग की। जिसकी चपेट में आकर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों की मौत हुई। पश्चिमी इंफाल के फेंग में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई और एक घायल है। काकचिंग जिले के सुगनु इलाके में हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई। यहां छह आम लोग भी घायल हैं।

रविवार सुबह सुगनु में भीड़ ने पांच गांवों में कुकी जनजाति के लोगों के घर जलाए। पश्चिमी इंफाल में भाजपा विधायक केएच रघुमनी सिंह के घर को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। उरीपोक में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके अलावा चूराचांदपुर जिले, कांगवी, इंफाल पूर्व के सागोमांग, बिशेनपुर के नुंगोईपोकपी, पश्चिमी इंफाल में हिंसक घटनाएं हो रही हैं।

उग्रवादी बड़े हमले की तैयारी में

जानकारी के अनुसार, मणिपुर में उग्रवादी संगठन बड़े हमले की तैयारी में हैं। सेना ने उग्रवादी संगठनों के बीच बातचीत को डिकोड किया है। जिससे सेना को यह पता चला है कि उग्रवादी संगठन किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। उनकी योजना है कि उस हमले में इंसानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर हमले किए जाए। हमले में जितना नुकसान पहुंचा सकते हैं वह काम किया जाए। सेना इसको लेकर चौकन्नी हो गई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...

बैंक लाकर लेने से पहले जान लें ये जानकारियां

बैंक लॉकर आपकी कीमती चीजों के लिए एक सुरक्षित...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...