depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Earthquake: भूकंप से हिली उत्तरकाशी और आसपास की धरती, दहशत में आए लोग

उत्तराखंडEarthquake: भूकंप से हिली उत्तरकाशी और आसपास की धरती, दहशत में आए...

Date:

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 3 बताई जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्यालय ने बताया कि सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तरकाशी में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। उसने बताया कि जिले में कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के कारण दहशत में आए लोग घरों के बाहर निकल आए। लोगों ने एक दूसरे से फोन कर हाल जाना।

उत्तराखंड खतरनाक भूकंप जोन में

बता दें उत्तराखंड देश के सबसे खतरनाकर भूकंप जोन में आता है। बता दें पृथ्वी की सबसे बाहरी परत सात बड़े टुकड़ों से बनी है। इन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। इनकी सीमाएं फाल्ट लाइन कहलाती हैं। पृथ्वी की सतह में एक लंबी दरार है। भूकंप आमतौर पर फॉल्ट लाइन के बीच किसी भी तरह की हलचल से आता है। जब प्लेट टकराती हैं तो घर्षण की वजह से ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है, उससे भूकंप आता है। देहरादून के बीच से यह फाल्ट लाइन गुजरती है।

भूकंप से बचाती हैं ये विधियां

बेस आइसोलेशन : इसमें इमारत के नीचे रबर, स्टील और लेड के आइसोलेटर्स लगाए जाते हैं। यह विधि भूकंपीय तरंगों को अवशोषित करने में प्रभावी है। यह तरंगों को इमारत में आगे बढ़ने से रोकता है।

शीयर वॉल : शीयर वॉल इमारतों को बनाने की प्रभावी तकनीक है। इससे भूकंप के झटके को रोकने में मदद मिलती है। यह कई पैनलों से बनी होती है। भूकंप के दौरान इमारत को टिके रहने में मदद करती है।

मोमेंट रेसिस्टेंट फ्रेम्स : मोमेंट रेसिस्टेंट फ्रेम्स बिल्डिंग के डिजाइन में प्लास्टिसिटी प्रदान करता है। इसे इमारत के जोड़ों के बीच रखा जाता है। इसके अलावा यह बीम और स्तंभों को मोड़ने में सक्षम बनाता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...

CSK ने गुजरात टाइटंस को रौंदा

गुजरात टाइटंस को कल रात रनों के हिसाब से...