LAND FOR JOB: आज लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई कोर्ट में सुनवाई हुई है। आज सुनवाई के बाद मामले को दो नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है। आज लालू यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव के साथ सीबीआई के वकील चार्जफ्रेम से पहले अपनी दलील रखने वाले थे। बता दें कि इससे पहले चार अक्टूबर को लालू यादव और अन्य आरोपी इस मामले में कोर्ट में हाजिर हुए थे।
इससे पहले चार अक्टूबर को कोर्ट के सामने प्रस्तुत
जमीन के बदले नौकरी मामले में पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा सांसद मीसा भारती सहित अन्य आरोपितों को आज सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बड़ी राहत मिली है। अब इस मामले में लालू परिवार को सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं आना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी। पिछली सुनवाई में लालू व अन्य को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर दी थी। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तारीख तय कर दी थी।
मनोज झा साथ में पहुंचे थे कोर्ट
इससे पहले, लैंड फॉर जॉब मामले में चार अक्टूबर को लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की कोर्ट में पेशी हुई। तब लालू और उनके परिवार के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा कोर्ट पहुंचे थे।
इस मामले में अदालत ने राबड़ी, लालू और तेजस्वी यादव समेत 15 आरोपियों को जमानत दी थी। अन्य दो आरोपियों ने जमानत के लिए आवेदन नहीं दिया था। चार अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष सुनवाई हुई।
सीबीआई ने हाल में दाखिल किया आरोपपत्र
ध्यान देने वाली बात है कि इस घोटाला को लेकर सीबीआई ने हाल में आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें लालू प्रसाद यादव सहित उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को आरोपी बनाया है। 18 मई, 2022 को सीबीआई ने लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों सहित अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोप लगाया था कि 2004-2009 के बीच केंद्रीय रेल मंत्री ने रेल विभाग के ग्रुप “डी” में भर्ती के बदले में अपने परिवार के सदस्यों आदि के नाम पर जमीन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया।