depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Delhi Budget 2022: दिल्ली सरकार ने पेश किया अपना 75 हजार 800 करोड का ‘रोजगार बजट’

न्यूज़Delhi Budget 2022: दिल्ली सरकार ने पेश किया अपना 75 हजार 800...

Date:


Delhi Budget 2022: दिल्ली सरकार ने पेश किया अपना 75 हजार 800 करोड का ‘रोजगार बजट’

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने आज वर्ष 2022—23 का बजट पेश किया। आप सरकार ने इस बजट को ‘रोजगार बजट’ का नाम दिया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि इस बजट में 20 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है। बजट आज दिल्ली विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री मनीष ने बजट पेश करते हुए कहा कि आप सरकार अगले पांच साल में बेरोजगारों के लिए 20 लाख नौकरियां देने के लिए पदों का सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में गत सात साल में 1.8 लाख युवा लोगों को नौकरी दी गई जिनमें 51,703 युवाओं की नौकरी पक्की है। सिसौदिया ने कहा कि 2022—23 का ये बजट विकास में मील का पत्थर होगा। मनीष ने कहा कि आप की दिल्ली सरकार ने जो वादा जनता से किया था उनको पूरा किया जा रहा है।

Read also: एकीकरण से केजरीवाल के मंसूबों पर फिरा पानी, निगम अब होगा आर्थिक रूप से मजबूत: आदेश गुप्ता

उन्होंने कहा कि इस समय देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान काफी बढ़ा है। वर्ष 2011 में जो योगदान 3.94 प्रतिशत था। वह अब बढ़कर 4.21 प्रतिशत तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बजट 69 हजार करोड़ रुपये का था। लेकिन इस साल बजट में 75 हजार 800 करोड़ रुपये रखे गए हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार प्रयास है कि आने वाले सालों में रोजगार दर में वृद्धि की जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...

Airtel का क्रिकेट प्रेमियों के लिए Airtel का Bonanza offers

INR 39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल...

चुनाव में टिकट नहीं मिला तो दे दी जान

आम तौर पर चुनाव के दौरान पार्टी से टिकट...