depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Uttarakhand News: GST छापा लगते ही हेली मालिक भूमिगत, एविएशन कंपनियों के आफिस होंगे सील!

उत्तराखंडUttarakhand News: GST छापा लगते ही हेली मालिक भूमिगत, एविएशन कंपनियों के...

Date:

Uttarakhand News: चार धाम यात्रा 2023 की हवाई यात्रा संचालन में लगी हेलीकाप्टर कं​पनियों की मनमानी और टैक्स चोरी पर जीएसटी विभाग की कार्रवाई अभी जारी है। जीएसटी विभाग की टीम दो दिन में कई हेलीकाप्टर कंपनियों के ठिकानों पर छापे मार चुकी है। जहां से करोडों की जीएसटी चोरी पकड़े जाने की जानकारी है।

जीएसटी को हेली सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के आफिस से अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जिन्हें जीएसटी अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार और शनिवार को चली जीएसटी विभाग की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। जीएसटी टीम ने देहरादून में कई एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की है। जीएसटी की छापेमारी से एविएशन कंपनियों में हड़कंप मचा है। शुक्रवार सुबह से चली जीटीटी की छापेमारी शनिवार की शाम तक जारी रही। जो कि कल सोमवार को भी चलेगी। छापेमारी में जीएसटी की टीम ने तमाम दस्तावेजों को जब्त किया है।

एविएशन कंपनियों के कंप्यूटर रिकार्ड खंगाले गए हैं। जीएसटी के छापे पड़ते ही एविएशन कंपनी मालिक या संचालक भूमिगत हो गए हैं। जीएसटी टीम द्वारा एविएशन कंपनी मालिकों को अधिकारियों के सामने उपस्थित होने को कहा गया है। उनके एविएशन कंपनी मालिक अभी तक जीएसटी अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं। उनके इस रवैये से जीएसटी की टीम एविएशन के आफिसों को सील कर सकती है। यह पहला मौका है जब जीएसटी ने उत्तराखंड में एविएशन कंपनियों पर इतनी बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी अधिकारियों की माने तो उत्तराखंड में संचालित हो रही एविएशन कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी की शिकायतें पिछले कई सालों से मिल रही हैं।

चार धाम यात्रा के दौरान सीजन का सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सीजन के दौरान सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट करने वाली हेली कंपनी सेवाओं द्वारा टैक्स चोरी का मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। बता दें चार धाम यात्रा सीजन के दौरान हेली ऑपरेटर प्रतिदिन करोड़ों की इनकम करते हैं। इस दौरान जीएसटी के माध्यम से राज्य को भी बड़ी आय की प्राप्ति होती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...