depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

CM Yogi Shamli visit: पहले होती थी गुंडा टैक्स वसूली, बेटियां नहीं जाती थीं स्कूल- CM योगी

उत्तर प्रदेशCM Yogi Shamli visit: पहले होती थी गुंडा टैक्स वसूली, बेटियां नहीं...

Date:

शामली। यूपी निकाय चुनाव 2023 के प्रचार के अभियान की शुरूआत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली और सहारनपुर में जनसभा से की। सीएम योगी ने अपनी जनसभाओं के माध्यम से निकाय चुनाव का शंखनाद कर दिया। निकाय चुनाव 2023 का शंखनाद करने के लिए पहले सीएम योगी शामली जनपद पहुंचे। जहां सीएम ने जनसभा को संबोधित किया और मंंच से पिछले सरकारों पर जमकर हमले बोले। सीएम योगी खेड़ी बैरागी में नाथ संप्रदाय के मंदिर में बाबा न्यादर दास की 121वीं जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी शामली में निकाय चुनाव का शंखनाद करने के लिए पहुंचे हैं। जहां वीवी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित ​किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निकायों में कमल खिलाने पर कार्यकर्ता अपना फोकस करें। जिले में सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। कई जगह रूट डायवर्जन किया गया है।

पहले व्यापार पर होती थी गुंडा टैक्स की वसूली

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद करिए पहले शामली की क्या स्थिती रहती थी। कैराना से व्यापारियों का पलायान, नौजवानों को रोजगार नहीं थी। व्यापार पर जबरन गुंडा टैक्स की वसूली होती थी। और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी।

आज कर्फ्यू नहीं लगता, कांवड़ यात्रा निकलती है

पीएम मोदी के के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता आज कांवड़ यात्रा निकलती है। आज दंगा नहीं, गुंडा टैक्स नहीं, बल्कि गुंडा टैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत हो गई। मैंने कहा कि बेफिक्र होकर काम करिए। मैं माताओं और बहनों का आभारी हूं, जिन्होंने सुरक्षा की गारंटी की बात पर कमल के फूल पर मतदान किया।

मैं पिछली बार आया था तो कहा था कि 10 मार्च 2022 को जब ईवीएम खोलेंगे तो कमल ही कमल नजर आएगा। मैंने कहा था कि गर्मी शांत हो जाएगी, वैसे भी मौसम बहुत सुहावना हो गया है। गुंडा टैक्स वसूली करने वाले अब नजर नहीं आते, कहां चले गए कोई नहीं जानता। कोई आंसू बहाने वाला थी नहीं है। आज कांधला, कैराना की रौनक अलग ही नजर आती है।

बुलट ट्रेन की गति से विकास का डबल इंजन की सरकार का वादा

सीएम योगी ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। आज उत्तर प्रदेश ‘वन मेडिकल कॉलेज, वन डिस्ट्रिक्ट’ की योजना पर आगे बढ़ रहा है। मैं अपील करने आया हूं, पहले दंगा होता है, सबको वोट चाहिए था, उन्हें बेटियों की, व्यापारियों की चिंता नहीं थी, लेकिन मैं आज आपसे कहने आया हूं कि हमारी सरकार में जो शामली के कांधला, झेलम, जलालाबाद समेत सभी नगर पंचायतों में भाजपा के प्रतिनिधि जीते तो डबंल इंजन की सरकार बुलट ट्रेन की गति से काम करेगी।

सीएम ने पूछा- युवाओं के हाथों में तमंचे चाहिए या टैबलेट

छह वर्ष पहले दंगों की आग और कर्फ्यू का कलंक न बेटियों का सम्मान न व्यापारियों का ध्यान था। आज मैं आपसे अपील करने आया हूं कि आखिर हम अपने युवकों को कैसा चाहते हैं हमारे युवाओं के हाथों में तमंचे होने चाहिए या टैबलेट। हमें गोलियों वाली गलियां चाहिए या भजन संध्या बजने वाली गलिया चाहिए। संड़ाध मारती गलियां चाहिए या सुंदर और स्मार्ट शहर चाहिए। हमने जो कहा वो कर दिखाया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उम्मीदवारों पर इतना हंगामा है क्यूं बरपा

बाहरी और नए उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों में अंदरूनी...

सपा ने मेरठ, गौतमबुद्धनगर से बदला उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी में घोषित उम्मीदवारों को बदलने का सिलसिला...

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला सरकारी फरमान

शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों...