bajrang dal accused the creator sarjanhar: द केरला स्टोरी के बाद अब एक और फिल्म पर विरोध शुरू हो गया है। ये फिल्म है ‘the creator sarjanhar’। जिसको लेकर बजरंग दल का आरोप है कि फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया है। बजरंग दल सदस्यों ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया।
लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
द केरला स्टोरी को लेकर विवाद अभी भी जारी है। यहीं कारण है कि ये फिल्म कुछ राज्यों में प्रदर्शन नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर अब एक और फिल्म का हिंदू कटटरपंथी संगठनों द्वारा शुरू हो गया है। फिल्म है द क्रिएटर सृजनहार। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। जिसके कारण गुजरात में इसका विरोध शुरू हो गया है। फिल्म के विरोध को लेकर अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हंगामा किया गया।
क्या है द क्रिएटर सृजनहार का विवाद
‘द क्रिएटर सृजनहार’ फिल्म 26 मई को रिलीज होने की तैयारी है। रिलीज से पहले फिल्म विवादों में है। दरअसल हिंदूवादी बजरंग दल द क्रिएटर सृजनहार फिल्म का विरोध कर रहा है। बजरंग दल का आरोप है कि द क्रिएटर सृजनहार में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। बजरंग दल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म द क्रिएटर सृजनहार के खिलाफ विरोध किया। बजरंग दल के सदस्यों ने द क्रिएटर सृजनहार फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
विवाद पर निर्माता की सफाई
द क्रिएटर सृजनहार फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने सफाई दी है। गुरुजी ने कहा हमने फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की है कि दुनिया बदल सकती है। मैं धमकियों से नहीं डरता, उन्हें अपने धर्म से प्यार है और वो इसमे कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने सभी धर्म के मानने वालों से अपील की है कि वो धर्म के नाम पर दंगा-फसाद और हिंसा ना करें।
26 मई को रिलीज की तैयारी
द क्रिएटर सृजनहार के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी और राजू पटेल हैं। द क्रिएटर सृजनहार फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है। द क्रिएटर सृजनहार फिल्म 26 मई को 250 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सीआईडी धारावाहिक फेम दयानंद शेट्टी, मिर्जापुर वेब सीरीज फेम शाजी चौधरी और नवोदित अभिनेता जश्न कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं।