इंदौर। इंदौर में रामनवमी पर मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। आज रामनवमी के मौके पर श्री बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में लोग पूजा अर्चना के लिए गए थे। जहां पर कन्या पूजन के दौरान मंदिर स्थित बावड़ी की छत अचानक धंस गई। जिससे 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की जानकारी है। हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
अवैध तरीके से बनाई गई थी बावड़ी
कहा गया था कि ये बावड़ी अवैध तरीके से बनाई जा रही है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है इसके बाद भी ना तो कमिश्नर ने और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया। लोगों की शिकायत को नजर अंदाज कर दिया गया। इसी लापरवाही के कारण आज ये हादसा हो गया है।सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर बरती गई लापरवाही पर सरकार पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है। प्रशासन के आला अफसरों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है।

हवन के दौरान हुआ हादसा
रामनवमी पर शहर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सुबह से हवन हो रहा था। इसके बाद मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान में बनी बावड़ी की छत धंस गईए जिससे वहां वहां मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। ये सभी लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए थेए अचानक छत धंसने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बावड़ी में गिरने वालों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं।
बावड़ी में गिरे 50 से अधिक लोगों को निकालने के जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक 13 लोगों के शव बावड़ी से बाहर निकाल लिए गए हैं। जबकि 18 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। जिनमें से कई हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख
राम नवमी पर हुए इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा. इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं।