depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फिल्म सत्यप्रेम की कथा का नया गाना ‘गुज्जु पटाका’ हुआ रिलीज

एंटरटेनमेंटफिल्म सत्यप्रेम की कथा का नया गाना 'गुज्जु पटाका' हुआ रिलीज

Date:

आपको बता दे कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कहानी कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का सफल बनाने के लिए एक्टर से लेकर मेकर्स तक सभी काफी मेहनत कर रहे हैं। सत्यप्रेम की कथा के ट्रेलर की सफलता के बाद अब गाने रिलीज हो रहे हैं. सत्यप्रेम की कथा का रोमांटिक गाना तू मेरी रहना हाल ही में रिलीज हुआ था।

अब फिल्म का नया ट्रैक गुज्जू पताका रिलीज किया गया है। इस गाने में आपको कार्तिक आर्यन दूल्हे के रूप में एंट्री लेते नजर आयेंगे . गाने में आपको गुजरात का कल्चर देखने को मिलेगा और कार्तिक भी गुजराती लड़के के लुक में परफेक्ट लग रहे हैं.गाने के रिलीज होते ही दर्शको का काफी प्यार बटोर लिया है

फिल्म एक म्यूजिकल लव ड्रामा है

सत्यप्रेम की कथा एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले हैं। सत्यप्रेम की कथा के पहले गाने में तू मेरी रहना, कार्तिक और कियारा की शादी का सीन दिखाया गया था.

फिल्म की दमदार स्टार कास्ट

सत्यप्रेम की कथा की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक, रितु शिवपुरी और माहरू शेख भी अहम किरदारों में हैं।

फिल्म कब रिलीज होगी?

सत्यप्रेम की कहानी समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। सत्यप्रेम की कथा कुछ दिनों बाद 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

क्या है फिल्म की कहानी?

सत्यप्रेम की कहानी में आधुनिक प्रेम की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में कियारा कथा के रोल में हैं और कार्तिक सत्यप्रेम के रोल में हैं। कथा जहां उच्च समाज की गुजराती लड़की है, वहीं सत्यप्रेम एक मध्यवर्गीय गुजराती लड़का है जो अपनी ही दुनिया में मगन रहता है। परेशानी तब शुरू होती है जब दोनों की शादी हो जाती है, क्योंकि कथा और सत्यप्रेम का एक साथ रहना मुश्किल हो जाता है। अब दोनों अपने झगड़ों के कारण अलग हो जाएंगे या फिर हर मुश्किल को पार कर एक-दूसरे का साथ देंगे, सत्यप्रेम की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। वैसे सुनने में तो फिल्म की कहानी दिलचस्प लग रही है पर देखना ये होगा की क्या ये दर्शको का दिल जितने में कामियाब हो पायेगी इसके लिए तो रिलीज के तक का इंतज़ार करना ही पड़ेगा ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेज़ शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार

शेयर बाजार मंगलवार को मंगलवार को तेजी से शुरू...

नौजवानों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं भाजपा की नीतियां: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज...

शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, सेंसेक्स-निफ़्टी में आया उछाल

पिछले कुछ स्तरों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट...