Site icon Buziness Bytes Hindi

कम कीमत और नए फीचर्स के साथ बाजार में आया Apache का नया मॉडल

New model of Apache comes in the market with low price and new features

अपाचे बाइक के चाहने वालों के लिए एक बढ़िया खबर, टीवीएस मोटर ने अपाचे का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमें कई नए फीचर्स हैं और कीमत भी कम है। चलिए जानते हैं कि इस नए अपग्रेडेड मॉडल की कीमत कितनी है और इसमें कौन कौन से नए फीचर्स शामिल किये गए हैं. फीचर्स की बात करने से पहले आइये कीमत के बारे में आपको जानकारी दे दें जो लोग सबसे पहले जानना चाहते हैं. तो टीवीएस मोटर की इस अपग्रेडेड बाइक की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1 लाख 35 हजार रुपये तय की है. ये बाइक अब दो नए कलर्स मैट ब्लैक और लाइटनिंग ब्लू में भी मिलेगी।

अपग्रेडेड फीचर्स की बात करें तो टीवीएस कंपनी की ये नई बाइक दो नए कलर्स, रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ डुअल चैनल ABS और बड़े 240mm रियर डिस्क ब्रेक जैसी खूबियों के साथ आपको मिलेगी. TVS Apache RTR 160 4V अपग्रेडेड बाइक में तीन राइडिंग मोड्स हैं और वॉयस असिस्ट के साथ SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है .

TVS Apache RTR 160 4V अपग्रेडेड बाइक में 8000 rpm पर 17.3 bhp की पावर और 6500rpm पर 14.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 160 CC का सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है. फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक आपको मिलेगा. तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे, अर्बन, रेन और स्पोर्ट, इसके अलावा इस बाइक के डिजाइन में कंपनी ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. TVS Apache RTR 160 4V की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Exit mobile version