Site icon Buziness Bytes Hindi

WhatsApp पर आया यह नया फीचर, iOS यूजर कर सकते है इस्तेमाल!

WhatsApp New feature

टेक डेस्क। WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेज प्लेटफार्म है, ऐसे में WhatsApp अपने यूजर के लिए नए – नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब ये फीचर WhatsApp Group के लिए पेश किया है, जिसमे Groups के सब्जेक्ट और उसके विवरण के शब्दों की संख्या को बढ़ाने वाली है। ये android बीटा यूजर्स के लिए पहले ही उपलब्ध था अब iOS बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट होने वाला है।

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp Group पर अब iOS बीटा यूजर्स ग्रुप का नाम और उसके विवरण को बड़ा रख सकेंगे। वे अपने ग्रुप का नाम भी बड़ा लिख सकते है और साथ ही वे डिसक्रिप्शन में भी ज्यादा शब्दों के जरिये जानकारी दे पाएंगे।

बता दे, ग्रुप में 100 कैरेक्टर्स के अंदर ग्रुप का सब्जेक्ट रख सकेंगे, आप बढ़ायी गयी शब्दों की सीमा से किसी WhatsApp ग्रुप के उदेश्य को बता सकेंगे। वही आप ग्रुप के विवरण को 512 वर्णों की जगह 2048 वर्णों में कर सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए टेस्टफ्लाइट ऐप के जरिये iOS यूजर्स को WhatsApp बीटा का लेटैस्ट अपडेट इंस्टॉल करने की जरूरत है। साथ ही ये जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Exit mobile version