UP ATS: यूपी एटीएस ने अलीगढ़ में दबिश देकर आईएसआईएस के दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस के गिरफ्तार एजेंटों एएमयू के छात्र हैं। गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकियों में एक पूर्व जबकि दूसरा एएमयू का वर्तमान छात्र है। दोनों एजेंटों की गिरफ्तारी दिल्ली स्पेशल सेल के द्वारा तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के बाद की है।
गिरफ्तार किए गए हैंडलर्स/आतंकी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे
यूपी में देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ अभियान के क्रम में एटीएस ने अलीगढ़ से आईएसआईएस के दो एजेंट/आतंकी गिरफ्तार किए हैं। अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए आतंकी/हैंडलर्स पर यूपी में बड़ी घटना की योजना बनाने के साथ में अपने जैसी सोच वाले युवाओं को जोड़कर जेहाद की सेना बनाने का आरोप है। आईएसआईएस के दोनों आतंकी/एजेंट काफी समय से अलीगढ़ में सक्रिय थे। दोनों गिरफ्तारियां पिछले दिनों दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के क्रम में मिले इनपुट के बाद की गई हैं। दोनों आतंकी/एजेंटों को आज सोमवार को लखनऊ court में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। दोनों आतंकी को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
यूपी में बड़ी वारदात की साजिश
यूपी एटीएस यूनिट द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार एटीएस को इनपुट मिल रहा था कि कुछ लोग आईएसआईएस से मिले निर्देश से संगठन में शामिल होने की शपथ ले चुके हैं। ये देश विरोधी साजिश रच रहे हैं। ये रेडिक्लाइज्ड लोग अपने हैंडलर्स, सीनियर्स के निर्देश पर लोगों को जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे हैं। इसी के साथ यूपी में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इस पर काम करते हुए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए गए। एटीएस थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर आज 6 नवंबर को एटीएस टीम ने अलीगढ़ में दबिश दी।
गिरफ्तार आतंकियों से मिले आपत्तिजनक देश विरोधी दस्तावेज
ATS ने इस दौरान अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए एजेंटों/आतंकी के पास से ISIS व अलकायदा इन द इंडिया सब कॉंटीनेंट के प्रिंट दस्तावेज, पैन ड्राइव, प्रोपेगेंडा से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। एजेंटों/आतंकी के पास से मिले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मैमोरी देश विरोधी व आतंकी संगठनों से समर्थित कई ग्रुप पाई गई हैं। इसी के साथ आतंकी संगठनों के प्रतिबंधित साहित्य का आदान प्रदान पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों आईएसआईएस एजेंटों/आतंकी को आज सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
आतंकियों की गिरफ्तारी पर बोले अलीगढ़ एसएसपी
वहीं एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने गिरफ्तार आईएसआईएस एजेंटों/आतंकी के बारे में जानकारी दी कि यूपी एटीएस की टीम अलीगढ़ से दो युवकों को संदिग्ध बताकर ले गई है। उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज बताया गया। बाकी जिले से जो मदद मांगी जाएगी वह की जाएगी। विवेचना व अन्य कार्यवाही एटीएस यूपी के स्तर से हो रही है।