नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में वीकेंड पर मौसम ने करवट ली है। शनिवार को हुई बारिश और बूंदाबांदी से मौसम पूरी तरह से बदल गया है।
शनिवार को कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ठंडी हवाओं के साथ ओले पड़े हैं। जिसकी वजह से मौसम ने एक बार फिर ठंड का एहसास हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश की उम्मीद जताई है।
IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। जिसकी वजह से अगले दो से तीन दिन तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। बता दें कि बारिश नहीं होने की वजह से फरवरी में ही बढ़ते तापमान के साथ मार्च जैसी गर्मी का एहसास होने लगा था जबकि अब मार्च में एक बार फिर गुलाबी ठंड की वापसी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज (रविवार) 19 मार्च को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बौछारों की संभावना है। IMD के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है। वहीं, अगले तीन दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी। 21 मार्च के बाद फिर मौसम साफ हो जाएगा और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रह सकता है।