depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Shraddha murder case: पुलिस को आज मिल सकती है आफ़ताब के नार्को टेस्ट की इजाज़त

नेशनलShraddha murder case: पुलिस को आज मिल सकती है आफ़ताब के नार्को...

Date:

दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड में हत्यारोपी आफताब पूनावाला की आज कोर्ट में पेशी है. आफताब की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है, बताया जा रहा कि दिल्ली पुलिस उसकी रिमांड बढ़ाने की कोर्ट से मांग करेगी, इसके अलावा उसका नार्को टेस्ट कराने के लिए भी अदालत से अनुमति मांगी जाएगी. दरअसल आफताब कितना शातिर है यह इस बात से पता चलता है कि पुलिस को घटना स्थल से खून धब्बे ढूंढने में बहुत परेशानी हुई, बड़ी मुश्किल से उसे उस शेल्फ में एक धब्बा मिला जहाँ पर गैस सिलिंडर रखा जाता है.

बेंज़ीन टेस्ट भी नाकाम

शेष पूरे कमरे में पुलिस को न फर्श पर और न बिस्तर पर बेंज़ीन टेस्ट में खून का कोई धब्बा मिला। पुलिस भी हैरान है कि आफताब ने कौन से केमिकल से फर्श को साफ़ किया जिससे बेंज़ीन टेस्ट भी नाकाम हो गया. बता दें कि बेंज़ीन टेस्ट की मदद से खून का धब्बा साफ़ होने के बाद भी नज़र आ जाता है. आफताब के बयान के मुताबिक उसने श्रद्धा की हत्या के बाद 35 टुकड़े किये थे तो ज़ाहिर सी बात है कि खून ज़रूर निकला होगा, तो वह खून के धब्बे गए कहाँ, आफताब ने उन्हें किस चीज़ से साफ़ किया?

अम्बेडकर हॉस्पिटल में हो सकता है नार्को टेस्ट

पुलिस इन्हीं सब सवालों का जवाब पाने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट करना चाहती है। पुलिस की परेशानी यह है कि आफताब ने भले ही हत्या की बात क़ुबूल की है, लाश के टुकड़े करने की भी बात मानी है लेकिन इन्हे साबित करने के लिए जी सबूतों की ज़रुरत है वह पुख्ता तौर पर अभी तक उसे नहीं मिले हैं, क्योंकि आफताब पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है. पुलिस को अगर आज आफ़ताब के नार्को टेस्ट की इजाज़त मिलती है तो दिल्ली के अम्बेडकर हॉस्पिटल में यह टेस्ट कराया जा सकता है , इस टेस्ट में दिए गए जवाबों का आंकलन करके ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुँचने की कोशिश करेगी.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पप्पू यादव बन गए पप्पू, इंडिया गठबंधन में सीटों का आधिकारिक बंटवारा

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...