नई दिल्ली। देश की राजधानी में दिल दहला देवे वाला मामला सामने आया है। राजधानी के लोधी कॉलोनी में बलि के नाम पर छह साल के मासूम की गला काटकर हत्या कर दी। बलि देने के बाद मासूम का खून अपने हाथ में लिया और झुग्गी में लगे भगवान शिव के कलेंडर पर छिड़काव कर दिया। पुलिस ने झुग्गी से कलेंडर को बरामद किया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद कलेंडर के ऊपर पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं। लोधी कॉम्पलेक्स में सीबीआई हैडक्वाटर के सामने सीआरपीएफ निर्माणाधीन हैडक्वाटर साइट पर काम करने वाले दो युवकों विजय कुमार व अमर कुमार ने बलि के नाम पर छह साल के मासूम धर्मेद्र की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दोनों गांजे का नशा करते हैं। वह निजामुद्दीन इलाके से गांजा लाते थे। नशा के बाद विजय को सपने आने लग गए। आरोपी ने बताया कि भगवान शिव आए और उन्होंने उससे कहा कि उसे बलि चाहिए। बलि दो।
उसी समय पीड़ित मासूम झुग्गी के सामने से जा रहा था। धर्मेंद्र उस समय भजन-कीर्तन वाले स्थल से झुग्गी में सोने जा रहा था। आरोपी मासूम धमेंद्र को अपने झुग्गी में ले गए। आरोपियों ने रसोई में उपयोग होने वाले चाकू से मासूम का गला काट काट दिया। इसके बाद अपने हाथ में मासूम का खून लेकर भगवान शिव के कलेंडर पर छिड़क दिया। धर्मेंद्र का खून ज्यादा बहा तो आरोपी डर गए और झुग्गी से भागकर मलबे के पीछे जाकर छिप गए।
मौके पर लोधी कॉलोनी में थाने में तैनात एसआई पहुंचे। एसआई की टीम ने अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। हत्यारोपियों का कहना है कि सपने के समय मासूम उनके सामने आ गया तो इस कारण उसकी बलि दे दी। राजधानी में हुई इस घटना ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है।